All-Women Security Cover For PM Modi – प्रधानमंत्री मोदी गुजरात दौरे पर है। वे आज नवसारी में महिला दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
All-Women Security Cover For PM Modi
महिला दिवस पर हो रहे दौरे में ‘महिला शक्ति’ को लेकर गर्व का अनूठा क्षण दर्ज होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला दिवस परकार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की कमान महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी।
गुजरात सरकार के गृह मंत्री के अनुसार यह देश में यह पहली ऐसी पहल होगी। हर्ष सांघवी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था महिला पुलिसकर्मी ही संभालेंगी।
इसमें नवसारी के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर उनके आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा शामिल है। सांघवी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों में आईपीएस अधिकारी एवं आरक्षी शामिल होंगी।
प्रधानमंत्री शुक्रवार और शनिवार को गुजरात तथा केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जिस दौरान वह आठ मार्च को वानसी बोरसी गांव में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे।