बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी अभिनेता न खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। कोरोना संक्रमित होने की वजह से अभिनेता कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत नहीं करेंगे।
बता दें कि इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में भारत को कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया गया है, इसलिए अभिनेता केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर संग भारतीय प्रतिनिधिमंडल के रूप में कान फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाले थे। फिलहाल अब कोरोना संक्रमित होने की वजह से अभिनेता 17 मई को शुरू होने वाले कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत नहीं करेंगे।