Amarsar Dham वाली कालका माता का प्रकटोत्सव 9 को

सामाजिक

सनलाइट,कोलकाता। श्री महाकाली शक्तिपीठ Amarsar Dham वाली कालका माता का प्रकटोत्सव 9 दिसम्बर को कोलकाता के नेचुरल सिटी के कम्युनिटी हॉल में मनाया जाएगा।

Amarsar Dham

श्री अमरसरवाली कलकामाता परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे अखंड ज्योति, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग के साथ भव्य दरबार सजेगा।

कार्यक्रम में रोशन शर्मा द्वारा मंगल पाठ और राजू राज द्वारा भजन वर्षा की जाएगी। कार्यक्रम की जानकारी प्रेसिडेंट सन्तोष अग्रवाल ने दी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सफल बनाने के लिए गीतिका अग्रवाल, मनोरंजन घुवालेवाला, प्रमोद अग्रवाल, केदार नाथ घुवालेवाला सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Share from here