विश्व कप में दो भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद मौका नहीं मिलने पर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अंबाति रायुडू ने संन्यास की घोषणा कर दी है। रायुडू ने इस बात की जानकारी बीसीआइ को चिठ्ठी लिखकर दी है। रायुडू के इस कदम को उनके विश्व कप में न चुने जाने से जोड़ा जा रहा है।
विश्व कप से पहले उनकी जगह विजय शंकर को मौका दिया गया था। रायडू को वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था। शिखर धवन के विश्व कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने ऋषभ पंत को चुना फिर विजय शंकर घायल हुए, तो भी उन्हें मौका नहीं मिला। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया।
रायुडू के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर तमाम प्रकार के रिएक्शन आ रहे हैं। ट्विटर पर लोग ट्वीट कर कह रहे है कि रायडू ने 3D ट्वीट की कीमत चुकाई है।
बता दें कि आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने रायडू को अपने देश की नागरिकता ऑफर की है। उसके टि्वटर अकाउंट से नागरिकता लेने के पूरे नियम-कायदों की लिस्ट भी डाली गई है।
