नेत्र रोगियों के लिए एम्बुलेन्स सेवा का शुभारम्भ

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। नेत्र चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्रों में अपनी सेवा का परचम लहरा रही प्रेम मिलन (कोलकाता) ने आज एक ऩई सेवा का शुभारम्भ किया।

दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से प्रेम मिलन के निःशुल्क नेत्र चिकित्सा केन्द्र में ऑपरेशन कराने के लिए आने वाले जरूरतमंद एवं अभावग्रस्त नेत्र रोगियों के लिए स्व. सुगन चंद जैन एवं मेहिनी देवी जैन लुहाडीया की स्मृति में प्रदत्त एम्बुलेन्स सेवा का उद्घाटन किया पूर्व राज्यसभा सांसद विवेक गुप्ता द्वारा किया गया।

इस एम्बुलेन्स उद्घाटन समारोह के मौके पर प्रेम मिलन (कोलकाता) के सचिव चन्द्रकान्त सराफ ने माला एवं शॉल ओढाकर राज्यसभा सांसद का सम्मान किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि बड़ाबाजार क्षेत्र में प्रेम मिलन (कोलकाता) उत्कृष्ट सेवा कार्य कर रही है। इस मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक संजय बक्सी, पार्षद विजय उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह, संजय हरलालका, दामोदर प्रसाद मोर, पवन भगत, सुरेश खंडेलवाल आदि ने भी प्रेम मिलन के सेवा कार्यों की प्रशंसा की।

प्रेम मिलन (कोलकाता) के सचिव चन्द्रकान्त सराफ ने बताया कि शीघ्र ही संस्था द्वारा अल्ट्रा सोनोग्राफी मशीन लगाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि जरूरतमंद लोगों को राहत दी जा सके।

कार्यक्रम की सफलता में रेनू सिंह, महेन्द्र टिबड़ेवाल, हरि प्रकाश सोनी, राज कुमार बागला, प्रदीप जालान, संजय अग्रवाल, नवीन सराफ, नरेश शर्मा, गोरधन सोनी, रतन जायसवाल, विनोद अग्रवाल, मनोज जायसवाल, अशोक शर्मा आदि सक्रिय थे।

Share from here