बाइडन बोले- तालिबान के खिलाफ बैन पर उसके हरकतों के आधार पर करेंगे विचार

विदेश

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से सभी देश तालिबानी सरकार को लेकर अपनी रणनीति बनाने में लगे हुए हैं। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को तालिबान के खिलाफ संभावित प्रतिबंधों को खारिज करने से इनकार कर दिया है।

 

बाइडन ने कहा कि तालिबान के खिलाफ बैन पर उसके हरकतों के आधार पर तय किया जाएगा। बाइडन ने कहा कि ये तालिबान के आचरण पर निर्भर करता है, जिसने लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को जबरदस्ती बदलने के बाद कई आश्वासन दिए हैं। 

 

बाइडन ने ये भी बताया कि अमेरिका ने काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास सुरक्षित क्षेत्र का विस्तार किया है। उन्होंने कहा कि वो अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के साथ 31 अगस्त की समय सीमा से आगे वापसी मिशन को बढ़ाने के बारे में चर्चा कर रहे हैं।

 

Share from here