Amit Malviya – 2026 चुनाव के बाद तृणमूल की विदाई हो जाएगी और भाजपा अगला बजट पेश करेगी – अमित मालवीय

बंगाल

Amit Malviya – भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आसनसोल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह दावा किया कि पश्चिम बंगाल में 2026 चुनाव के बाद तृणमूल की विदाई  हो जाएगी और भाजपा अगला बजट पेश करेगी।  

Amit Malviya

अमित मालवीय ने भी यह आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों में लगभग 4,000 कंपनियां पश्चिम बंगाल से बाहर चली गयी हैं।

अमित मालवीय ने कहा, “पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की समस्या है, यहां सिंडिकेट राज्य चल रहा है। इसीलिए निवेशक नही आ रहे है।”

उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर भाजपा इस राज्य में सत्ता में आती है तो वह विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में विकास योजनाएं लाएगी।

बंगाल बजट की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल के बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे आने वाले समय में बंगाल के युवाओं और महिलाओं को फायदा हो।

यहां ऐसा कुछ भी नहीं रखा गया है जिससे रोजगार के अवसर पैदा हो। सिर्फ कुछ वादे किए गए हैं, लेकिन हमने देखा है कि 2011 से लेकर अब तक ममता बनर्जी द्वारा बजट में जो भी वादा किया जाता है, वह पूरा नहीं होता है।

Share from here