Amit Shah – गृहमंत्री अमित शाह ने आज सुकान्त मजूमदार के समर्थन में सभा की। इस दौरान अमित शाह ने तृणमूल सरकार पर हमला बोला।
Amit Shah
उन्होंने कहा कि 2014 में 2 सीटें भाजपा को आपने दी थी, 2019 में 18 सीटें दी तो पीएम मोदी 300 से ज्यादा सीटों के साथ आए और अब 30 से ज्यादा सीटें देकर 370 पार करना है।
Amit Shah ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में पहले रविंद्र संगीत सुनाई देता था और अब बम धमाकों से गूंजता है।
उन्होंने कहा कि दीदी घुसपैठ नहीं रोकती क्योंकि वो दीदी के वोट बैंक है ये काम बीजेपी ही कर सकती है। उन्होंने असम का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने असम में घुसपैठ रोक दी।
Amit Shah ने कहा कि बंगाल के श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जिस धारा 370 को हटाने के लिए जान दे दी टीएमसी कांग्रेस उसे हटाने का विरोध करती रही।
उन्होंने caa को लेकर कहा कि दीदी बंगाल के लोगों को गुमराह कर रहीं है। वो कहतीं हैं कि ऍप्लिकेशन करने से नागरिकता चली जाएगी, मैं कहता हूँ डरे बगैर आवेदन कीजिये कोई केस मुकदमा नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि आपको जितना विरोध करना है कर लीजिये हम नागरिकता देंगे। उन्होंने कहा कि आप घुसपैठियों का स्वागत करती है शरणार्थी हिन्दू बौद्ध आदि को गुमराह करतीं है।
भूपति नगर ब्लास्ट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोर्ट ने एनआईए जांच दी तो दीदी आरोपियों को बचाने के लिए एनआईए के खिलाफ केस कर दिया। अमित शाह ने कहा कि सभी आरोपियों को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया जाएगा।
अमित शाह ने संदेशखाली पर बोलते हुए कहा कि ऐसी घटना पर भी आपने राजनीति की। सालों तक टीएमसी के गुंडे महिलाओं पर अत्याचार करते रहे और आप वोट के लिए उन्हें बचाती रही।
अमित शाह ने कहा कि टीएमसी को जिताने का मतलब है संदेशखाली की तरह अत्याचार करने की छूट देना और मोदी को जीताने का मतलब है सोनार बांग्ला की रचना करना।
उन्होंने कहा कि आप यहाँ कमल का बटन इतना तेज दबाना कि कोलकाता में ममता दीदी को करंट लगे।