amit shah in kolkata

Amit Shah की दार्जलिंग की सभा रद्द, खराब मौसम के कारण नही पहुँच सके, जनता के लिए भेजा ऑडियो मैसेज

बंगाल

Amit shah – गृहमंत्री अमित शाह की आज दार्जिलिंग के लेबोंग के गोरखा ग्राउंड सभा होनी थी। आखिरी समय मे ये सभा रद्द हो गई है।

Amit Shah

खराब मौसम के कारण लेबोंग में दृश्यता कम थी इस वजह से शाह का हेलिकॉप्टर उतर नहीं सका। इसके कारण सभा रद्द हुई है।

शाह शनिवार रात सिलीगुड़ी पहुंचे थे। सभा रद्द होने के कारण शाह सभा स्थल नही पहुँच सके लेकिन उन्होंने ऑडियो मैसेज भेजा।

उन्होंने कहा अमित शाह ने फोन पर दार्जिलिंग के लोगों से माफी मांगी। उन्होंने कहा, दार्जिलिंग नहीं पहुंच पाने का मुझे दुख है।

इसके बाद उन्होंने निवर्तमान सांसद और बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि राजू बीस्ट को वोट देकर एक बार फिर जिताएं।

Share from here