संभव है आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों का नाम विजयी उम्मीदवारों की सूची में न मिले – गृह मंत्री अमित शाह

गुजरात

गुजरात में 1 दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि शायद नतीजों के बाद जीतने वाले उम्मीदवारों की सूची में आप का नाम भी न हो। वहीं, उन्होंने कांग्रेस को अब भी गुजरात में मुख्य विपक्षी पार्टी माना। समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान गुजरात के सर्वांगीण विकास और शून्य तुष्टिकरण नीति को लागू किए जाने के कदम को पिछले 27 वर्षों में लोगों द्वारा बार-बार भाजपा पर विश्वास जताने का मुख्य कारण बताया। उन्होंने कहा, ‘गुजरात में भाजपा अभूतपूर्व जीत दर्ज करेगी। लोगों को हमारी पार्टी और हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है।’

Share