2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने अपने दिग्गज नेताओं को बंगाल में उतारना शुरू कर दिया है।
प्रदेश भाजपा सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अब हर महीने बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह कम से कम 2 दिन जरूर रहेंगे। इसके अलावा भाजपा के अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हर माह 3 दिन बंगाल में डेरा डाले रहेंगे।
मंगलवार को ही भाजपा ने बंगाल को 5 जोन में बांटा है ताकि चुनाव के समय प्रचार प्रसार और रणनीति के कारगर प्रभाव में मदद मिल सके। उसी के मुताबिक दुर्गापुर में केंद्रीय नेता विनोद सोनकर ने सांगठनिक बैठक की थी जबकि हावड़ा के उलूबेरिया में सुनील देवधर ने सांगठनिक बैठक की है।
नदिया के राणाघाट में विनोद तावड़े ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुशमंत गौतम ने कोलकाता जोन के सांगठनिक पदाधिकारियों के साथ पोर्ट ट्रस्ट के गेस्ट हाउस में बैठक की।
सूत्रों ने बताया कि 30 नवम्बर को अमित शाह बंगाल आ रहे हैं। इस बार संभवतः सिलीगुड़ी में वह संगठन की बैठक करेंगे। उसके बाद जल्द ही जेपी नड्डा बंगाल आएंगे जहां सांगठनिक बैठक होगी।