5 नवंबर को नबान्न में होने वाली गृहमंत्री अमित शाह की बैठक स्थगित

कोलकाता

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को 5 नवंबर को पूर्वी राज्यों के साथ बैठक होनी थी। जिसमे बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा की आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा होनी थी। लेकिन अब यह बैठक नहीं हो रही है। सूत्रों ने बताया कि बैठक की तारीख बाद में तय की जाएगी। मंत्रालय ने जानकारी दी है कि उस समय ‘केंद्रीय गृह मंत्री के जरूरी कार्य’ के कारण बैठक नहीं हो पाएगी। यह बैठक नबान्न में होने वाली थी। अमित शाह को भी इश्मे उपस्थित होना था। ममता बनर्जी भी इसमे शामिल होने वाली थी।

 

Share from here