पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शभेंदु अधिकारी दिल्ली पहुंचे हैं। सोमवार को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात (Amit Shah-Suvendu Adhikari Meeting) की। शुभेंदु अधिकारी ने अमित शाह और जेपी नड्डा को राज्य की स्थिति और पार्टी की स्थिति के बारे में अवगत कराया।

शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। इसके अलावा लोकसभा चुनाव और इस साल होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर बंगाल बीजेपी सांसदों की आज शाम को दिल्ली में पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक होगी। इस बैठक में चुनावों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
