breaking news

Amritsar Howrah Mail Explosion – अमृतसर हावड़ा मेल में धमाका, 4 घायल

पंजाब

Amritsar Howrah Mail Explosion – सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास अमृतसर हावड़ा मेल में धमाका हुआ है जिसमे 4 यात्री घायल हो गए।

Amritsar Howrah Mail Explosion

धमाका शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे ट्रेन के जनरल डिब्बे में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, धमाका बाल्टी में रखे पटाखों के कारण हुआ है।

धमाके की आवाज सुनते ही कई यात्री चलती ट्रेन से कूद गए। इस कारण चार यात्री घायल हो गए। सभी घायल फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। GRP व RPF ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जीआरपी के डीएसपी ने बताया कि सभी घायल यात्री ठीक हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रेन के एक कोच में एक बाल्टी पड़ी थी जिसमें पटाखे थे।

उसमें अचानक आग लग गई और धमाका हुआ। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बाल्टी किस यात्री की थी। पुलिस जांच कर रही है।

Share from here