Anandpur – आनंदपुर में आज खाल से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। बताया गया कि व्यक्ति सोमवार से लापता था।
Anandpur
पुलिस सूत्रों के अनुसार 58 वर्षीय सनत हलदर सर्वे पार्क थाना क्षेत्र का निवासी है। मंगलवार की सुबह इलाके के लोगों ने नहर में शव तैरता देखा।
बाद में पुलिस को सूचना देकर शव बरामद किया। पुलिस ने घटनास्थल से चप्पल, चश्मा और एक खाली देशी शराब की बोतल बरामद की है।
सर्वे पार्क और आनंदपुर थाने के पुलिस अधिकारी सोमवार रात से लापता सनत हलदर की तलाश कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि मृतक सनद हलदर पेशे से रिक्शा चालक था।
कल शाम वह अचानक सर्वे पार्क इलाके में रिक्शा स्टैंड पर अपना रिक्शा छोड़कर गायब हो गया। इसकी सूचना एक अन्य रिक्शा चालक ने परिजनों को दी। आनंदपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है कि हादसे के पीछे कोई और वजह तो नहीं है।