कोलकाता। कोलकाता के हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में मौजूद बाजारों में सामुदायिक संक्रमण रोकथाम के लिए कोलकाता नगर निगम ने बड़ी पहल की है। मंगलवार से अधिकतर बाजारों में रैपिड एंटीजन टेस्ट की शुरुआत की गई है। कोलकाता नगर निगम की टीम ने इन बाजारों का चुनाव किया है।
मंगलवार को इसकी शुरूआत कांकुड़गाछी मार्केट से हुई है। यहां 150 से अधिक दुकानों के सभी स्टाफ की कोरोना वायरस जांच की जा रही है। जिन लोगों में भी लक्षण मिलेंगे उन्हें होम क्वॉरेंटाइन पर इलाज शुरू किया जाएगा।
कोलकाता नगर निगम सूत्रों ने बताया कि बाजार एसोसिएशन की ओर से इसके लिए आवेदन किया गया था और यह भी तय किया गया है कि जिन बाजारों में रैपिड एंटीजन टेस्ट का आवेदन एसोसिएशन की ओर से किया जाएगा वहां कोलकाता नगर निगम और एसोसिएशन की टीम मिलकर जांच अभियान चलाएगी। मंगलवार से इसकी शुरुआत हो गई है। हर रोज एक बाजार में जांच होगी।
नगर निगम सूत्रों के मुताबिक अधिक भीड़भाड़ रहने वाले बाजारों का चुनाव सबसे पहले किया गया है। यहां मूल रूप से शारीरिक दूरी के प्रावधानों का पालन नहीं होता जिसकी वजह से संक्रमण के बढ़ने की आशंका है।
मूल रूप से इंटाली बाजार, यदुबाबू बाजार, लेक मार्केट, वीआईपी मार्केट, गरियाघाट मार्केट, बांसद्रोनी बाजार और गरिया बाजार का चुनाव सबसे पहले किया गया है। अगले कुछ दिनों में इन सभी बाजारों में रैपिड एंटिजेन जांच होगी। बाजारों से सबसे अधिक संक्रमण फैला है इसलिए सरकार और स्थानीय निकाय और अधिक एहतियात बरतने जा रहे हैं। उम्मीद है कि इससे संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी।
