अनुब्रत मंडल की याचिका पर डिवीजन बैंच आज सुनाएगा फैसला कोलकाता March 29, 2022sunlight पशु तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल की रक्षाकवच की अर्जी पर फैसला आज होगा। मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ सुबह साढ़े दस बजे फैसला सुनाएगी। पशु तस्करी मामले में एकल पीठ के निर्देश को चुनौती देते हुए अनुब्रत मंडल ने खंडपीठ का रुख किया था। Post Views: 372 Share from here