Election Result

Arambagh में बीजेपी कार्यकर्ता का फटा सिर, तृणमूल कर्मी पर हमला, आरोप एक दूसरे पर

बंगाल

Arambagh – मतदान शुरू होते ही पश्चिम बंगाल में मारपीट, डराने धमकाने के आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं।

Arambagh

आरामबाग के खानाकुल के राजहटी 1 ग्राम पंचायत में भाजपा उपप्रधान तपन बाग का सिर फोड़ने का आरोप टीएमसी पर लगा है।

आरोप है कि रात में तृणमूल की बाइक वाहिनी गांव में घूम रही थी। जब बीजेपी नेताओं समेत कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो उन पर हमला कर दिया गया, जिसमें बीजेपी उप प्रधान समेत पांच बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए।

दूसरी ओर, आरामबाग के मलयपुर 1 नम्बर अंचल के बलिया गांव में भाजपा समर्थित के लोगों पर तृणमूल कार्यकर्ता श्यामल रॉय पर धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप है। घायल तृणमूल कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती है।

Share from here