arjun singh bjp

Arjun Singh होंगे भाजपा में शामिल, एक और बड़े चेहरे के शामिल होने की कही बात

बंगाल

Arjun Singh – अटकलों पर विराम लगाते हुए लोकसभा चुनाव से पहले बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह फिर से बीजेपी में शामिल होंगे।

Arjun Singh

उन्होंने कहा कि आज ही वे भाजपा में शामिल होंगे। उनके साथ एक और बड़ा नेता बीजेपी में शामिल हो रहे है।

अर्जुन ने दावा किया है कि बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के कई लोग भाजपा ज्वाइन करेंगे। उन्होंने कहा, दिल्ली या कोलकाता, कहीं भी बीजेपी में शामिल हो सकते है।

उल्लेखनीय है की ब्रिगेड की सभा से प्राथियों के नामों में अर्जुन का नाम नहीं था। जिसके बाद से वे नाराज चल रहे थे।

उन्हें फिरहाद हकीम ने बारानगर से उपचानव लड़ने का ऑफर दिया गया था जिसे उन्होंने लॉलीपॉप बताया था।

अर्जुन ने अपने सोशल मीडीया पर लगातार रखा कि वे बैरकपुर माटी नहीं छोड़ना चाहते।

Share from here