अर्सलान रेस्तरां के मालिक का बेटा गिरफ्तार, बांग्लादेशी युवक-युवती को कार से कुचलने का मामला

कोलकाता

कोलकाता। महानगर में विगत दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के बीच शुक्रवार देर रात 100 से अधिक रफ्तार में जगुआर कार से दो बांग्लादेशी नागरिकों को कुचल कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपित को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम अर्सलान परवेज (22) है। कोलकाता के मशहूर अर्सलान रेस्तरां के मालिक का बेटा है।

शेक्सपियर सरणी थाना इलाके में रात करीब1:50 बजे बेलगाम गति से गाड़ी चलाते हुए परवेज ने सबसे पहले एक पुलिस किओस्क में टक्कर मारी। वहां तीन राहगीर बारिश से बचने के लिए खड़े थे। तभी परवेज की गाड़ी तीनों को कुचलते हुए आगे निकल गयी और सामने से आ रही एक मर्सिडीज कार को भी टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल बताया गया है।

मृतकों की पहचान काजी मोहम्मद नूर आलम (36) और फरहाना इस्लाम तानिया (30) के तौर पर हुई

घटना के बाद आरोपित गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। जांच में जुटी पुलिस की टीम ने गाड़ी के पंजीकरण संख्या की मदद से शनिवार उसे धर दबोचा है। मृतकों की पहचान काजी मोहम्मद नूर आलम (36) और फरहाना इस्लाम तानिया (30) के तौर पर हुई है। ये दोनों बांग्लादेश के रहने वाले हैं। मोइनुल इस्लाम झेनाइडह जिला अंतर्गत भूतिआरगाती का रहने वाला था जबकि फरहाना इस्लाम भी बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मोहम्मदपुर की निवासी थी।

लोगों की जान को खतरे में डालने की गैर जमानती धारा 279 और गैर इरादतन हत्या की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज

कोलकाता पुलिस की ओर से शनिवार को बताया गया है कि घटना रात 1:50 बजे शेक्सपीयर सरणी थाना इलाके के एसपी सरणी और लाउडन स्ट्रीट की क्रॉसिंग पर हुई। यहां तेज गति से गुजर रही दो प्राइवेट कारें एक दूसरे से टकरा गईं। घटना के बाद मर्सिडीज के चालक के पैर में चोट आई है। उसका इलाज चल रहा है। अर्सलान परवेज के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाते हुए लोगों की जान को खतरे में डालने की गैर जमानती धारा 279 और गैर इरादतन हत्या की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

Share from here