पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया है। पार्टी ने कहा है कि इसके खिलाफ संसद से सड़क तक आंदोलन होगा।
तृणमूल कांग्रेस की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन का एक बयान जारी किया गया है। उन्होंने कहा है कि अनुच्छेद 370 को हटाने को लेकर केंद्र सरकार ने संवैधानिक नियमों को दरकिनार किया है। भाजपा ने सोची-समझी रणनीति के तहत यह निर्णय किया है। पार्टी इसका समर्थन नहीं करेगी।
डेरेक ने कहा है कि जमीनी तौर पर भी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे और संसद में भी पार्टी के सांसद इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने दूसरी क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं को भी एकजुट होकर भाजपा के इस कदम का विरोध करने की अपील की है।
हालांकि, तृणमूल सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब तक इस पूरे मसले पर चुप्पी साध रखी है। अब तक उन्होंने ना तो कोई बयान जारी किया है और ना ही सोशल साइट पर किसी तरह का कोई ट्वीट या पोस्ट जारी किया है।
