Arvind Kejriwal ने आप की हार के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं।
Arvind Kejriwal
उन्होंने भाजपा को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जनता ने जिस आशा के साथ भाजपा को बहुमत दिया उस पर पूरा उतरेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि जनता ने जो हमे मौका दिया उन पिछले 10 सालों में हमने बहुत सारे काम किए। चाहे बिजली के क्षेत्र में हो या शिक्षा के क्षेत्र में या स्वास्थ्य के क्षेत्र में।
अब जो जनता ने हमें निर्णय दिया है, हम न केवल एक कंस्ट्रक्टिव अपोजिशन का रोल निभाएंगे बल्कि हम समाज सेवा, जनता के सुख-दुख में काम आना, व्यक्तिगत तौर पर जिसको भी जो जरूरत होगी हम लोगों के सुख-दुख में हमेशा काम आएंगे।
Arvind Kejriwal ने कहा कि हम राजनीति में कोई सत्ता के लिए नहीं आए। हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं जिसके जरिए जनता की सेवा की जा सके, जिसके जरिए लोगों के सुख-दुख में काम आया जा सके।
उन्होंने कहा कि वह काम हम करते रहेंगे और हमें आगे भी इसी तरह से जनता के सुख-दुख में काम आना है। उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं।
कार्यकर्ताओं ने बहुत शानदार चुनाव लड़ा, बहुत मेहनत की उन्होंने बहुत कुछ सहा इस पूरे चुनाव के दौरान, इसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं।