Arvind kejriwal ed

Arvind Kejriwal आज करेंगे सरेंडर, जाएंगे राजघाट, जारी किया शेड्यूल

दिल्ली

Arvind Kejriwal आज सरेंडर कर के वापस तिहाड़ जेल जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल को 21 दिन की जमानत दी थी।

Arvind Kejriwal

आज उनकी जमानत की अवधि पूरी हो रही है। हालांकि केजरीवाल ने मेडिकल ग्राउंड का हवाला देते हुए एक हफ्ते की और मोहलत मांगी थी, लेकिन ट्रायल कोर्ट ने उनकी याचिका पर 5 जून तक फैसला सुरक्षित रखा है।

केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ‘माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया।माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार. आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करुंगा।’

उन्होंने आगे लिखा – दोपहर 3 बजे घर से निकलूँगा। पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूँगा। वहाँ से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊँगा।

वहाँ से पार्टी दफ़्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलूँगा। वहाँ से फिर तिहाड़ के लिए रवाना होऊँगा।

आप सब लोग अपना ख़्याल रखना। जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी। आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा।

जय हिन्द!

Share