breaking news

Asansol – आसनसोल हस्तशिल्प मेले में भीषण आग

बंगाल

Asansol – आसनसोल हस्तशिल्प मेले में भीषण आग लगने की घटना घटी जिससे गई जिससे कई स्टाल आग की चपेट के आ गए।

fire in asansol handicraft fair

आग पल भर में पूरे क्षेत्र में फैल गई। घटनास्थल पर दमकल की गाड़ी पहुँच आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।

शुरुआती अनुमान के मुताबिक बुधवार दोपहर मेले में एक फूड स्टॉल पर आग लग गई। वहां से आग आस-पास की दुकानों तक फैल गई।

मेले में मौजूद दुकानदारों ने शिकायत की है कि मेले में दमकल की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना के एक घंटे बाद दमकल गाड़ी पहुंची।

Share from here