Asha Workers Protest – राज्य में आशा वर्कर्स के एक समूह ने मासिक भत्ते में बढ़ोतरी समेत कई मांगें उठाई हैं।
Asha Workers Protest
आज, बुधवार को उन्होंने साल्टलेक स्थित स्वास्थ्य भवन में अभियान का आह्वान किया है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आशा वर्कर्स कोलकाता के लिए निकले हैं। कई जगहों पर उन्हें रोका जा रहा है।
बताया गया कि उन्हें सियालदह स्टेशन, बेल्दा, बर्दवान समेत कई जगहों पर उन्हें ट्रेन में ही रोका गया। आशा वर्कर्स ने आज सुबह बर्दवान और बाकुरा में रास्ता भी ब्लॉक कर दिया था।
आशा वर्कर्स का जमावड़ा धर्मतला में रुका हुआ है। पुलिस ने उन्हें बैरिकेड लगाकर रोक दिया है। लेकिन आशा वर्कर्स बैरिकेड को पार करने की कोशिश कर रहीं है। स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।
आरोप है कि स्वास्थ्य भवन जाते समय बनगांव स्टेशन पर आशा वर्कर्स को ट्रेन से उतार दिया गया। गुस्साई आशा वर्कर्स रेलवे ट्रैक पर उतर गईं और प्रोटेस्ट करने लगीं।
हावड़ा स्टेशन, सियालदह स्टेशन से भी आशा वर्कर्स साल्टलेक के लिए जा रहीं हैं। डोरिना क्रॉसिंग पर भी आशा कर्मी का प्रदर्शन जारी है।
