breaking news

Ashok Gehlot – Vasundhara Raje test positive for COVID-19 – राजस्थान के सीएम और पूर्व सीएम कोरोना संक्रमित

राजस्थान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया कोरोना (Vasundhara raje) संक्रमित हो गई हैं।

Ashok Gehlot ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर दी संक्रमित होने की जानकारी

वसुंधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा कि – कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएँ और सावधानी बरतें।

Share from here