breaking news

Asia Cup 2025 india Squad – एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज

खेल

Asia Cup 2025 india Squad – एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज यानी 19 अगस्त को होना है।

Asia Cup 2025 india Squad

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान करेंगे। ज्यादातर नामों को लेकर स्थिति साफ है लेकिन 3-4 नाम ऐसे हैं, जिनके चुने या न चुने जाने पर सबसे ज्यादा चर्चा होगी।

इसमें दो सबसे अहम नाम हैं टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल। इन दो नामों को लेकर उलझन का कारण है अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन।

अभिषेक और संजू दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए इस ओपनिंग जोड़ी से छेड़छाड़ की संभावना नहीं दिख रही।

इन दोनों के अलावा मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह को किस्मत का साथ मिलेगा या नहीं, इस पर भी नजरें रहेंगी।

9 सितंबर से UAE में एशिया कप का आगाज होगा, जो इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। ऐसे में टीम इंडिया का सेलेक्शन इस बार थोड़ा पेचीदा हो गया है।

Share from here