breaking news

असम के सीएम की पत्नी ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ किया 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस

अन्य

असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिंकी भुइयां सरमा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सिविल जज कोर्ट गुवाहाटी में 100 करोड़ रुपये का दीवानी मानहानि का मुकदमा दायर किया है। रिंकी भुइयां सरमा के वकील पी नायक ने कहा कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि मामला बुधवार को सूचीबद्ध होगा और  गुवाहाटी हाई कोर्ट में सुनवाई की संभावना है।

अधिवक्ता पी नायक ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने पीपीई किट टेंडर मामले में राजनीतिक बयान दिया और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। अधिवक्ता नायक ने आगे साफ किया कि रिनिकी भुइयां ने प्रक्रिया के लिए कोई टेंडर दाखिल नहीं किया था और सीएसआर गतिविधियों के तहत पीपीई किट को दान के रूप में जमा किया। हालांकि दान की बात सीएम हिमंत सरमा भी कर चुके हैं।

Share from here