breaking news

Assembly Election Result 2023 : त्रिपुरा, नागालैंड में बीजेपी को बहुमत

त्रिपुरा अन्य

तीन राज्यों नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में वोटिंग की गिनती जारी (Assembly Election Result 2023) है। रुझानों में नागालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 38 सीटों के साथ बहुमत मिल चुका है। एनपीएफ 5, कांग्रेस एक और अन्य 13 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं त्रिपुरा के रुझानों में भी बीजेपी+ को 31 सीटों के साथ बहुमत मिल रहा है हालांकि त्रिपुरा में इस गठबंधन को नुक्सान को रुझानों में नुकसान देखने को मिल रहा है। रुझानों में टिपरामोथा को 12 सीटें दिख रही है। मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है। चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, एनपीपी 25 सीटों पर आगे चल रही है।

Share