breaking news

Asutosh College – ओडिशा के झरने से गिरा आसुतोष कॉलेज का छात्र, हुआ लापता

कोलकाता

कोलकाता के Asutosh College का एक छात्र झरने से गिरने के बाद लापता हो गया है।

Asutosh College

दो छात्र नीचे गिरे थे जिसके बाद एक छात्र को मामूली चोटें आई और दूसरे छात्र का अभी पता नहीं चला है।

लापता छात्र का नाम ताराशंकर सरकार है। छात्र हुगली के आरामबाग का रहने वाला है। लापता छात्र के परिजन कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

परिजनों के मुताबिक छात्रों को कॉलेज लेकर गई थी। इस दौरान ओडिशा के क्योंझर में एक झरने के पास गए। आरोप है कि उसी दौरान दो छात्र गिर गये।

ताराशंकर पर्यावरण विज्ञान में एमए द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। हालांकि पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

Share from here