sunlight news

कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम संग बैठक में ममता ने उठाया बकाया जीएसटी का मुद्दा 

बंगाल
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग हुई वर्चुअल बैठक के दौरान भी राज्य के बकाया जीएसटी के भुगतान की मांग की है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को यह भी सूचित किया है कि बंगाल में महामारी लगभग नियंत्रित हो चला है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री संग बैठक में बताया है कि बंगाल में रिकवरी रेट संतोषजनक है और नियमित तौर पर एक्टिव हो रहे मरीजों की संख्या स्वस्थ हो रहे मरीजों की संख्या से कम है। बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। राज्य सरकार ने राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा की व्यवस्था की है।
बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के बकाया का मुद्दा भी उठाया और प्रधानमंत्री से अपील की कि जल्द से जल्द केंद्र जीएसटी का भुगतान राज्य को करे ताकि सरकार आर्थिक तौर पर मजबूत बने। इससे महामारी से मुकाबले में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बंगाल में इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या लगातार घट रही है। 
उल्लेखनीय है कि सोमवार रात तक पश्चिम बंगाल में कुल 459918 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 8075 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 25000 से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में होने के कारण विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं। बाकी लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 
Share from here