sunlight news

बंगाल में बारिश और आकाशीय बिजली से 11 की मौत

बंगाल
पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से 24 घंटे के दौरान विभिन्न जिलों में 11 लोगों की मौत आकाशीय बिजली और बाढ़ की चपेट में आने से हो गई है, जबकि चार अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। सारी घटनाएं बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान और हावड़ा जिले में घटी हैं। 
सचिवालय से मंगलवार सुबह मिली जानकारी के अनुसार पूर्व बर्दवान में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि बांकुड़ा में भी 5 लोगों ने दम तोड़ा है। हावड़ा में एक व्यक्ति की जान गई है। बांकुड़ा में एक महिला समेत दो लोगों की मौत ओंडा थाना क्षेत्र के इलाके में हुई है जबकि बांकुड़ा सदर थाना इलाके में वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। खंडघोष थाना क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। हावड़ा जिले के बागनान इलाके में 50 वर्षीय शख्स की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है। 
Share from here