कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बंगाल में मौजूदगी के दौरान भाजपा के एक और नेता पर हमला किया गया है, जिनका नाम समीर पारुई है। वह कोलकाता के बेलियाघाटा क्षेत्र के 33 नंबर वार्ड के रहने वाले हैं।
बताया गया कि गुरुवार रात करीब 8:30 बजे स्थानीय तृणमूल अपराधियों ने पारुई को घर से उठाकर मारा पीटा और हत्या की कोशिश की। वह भाजपा नेता हैं, इसलिए उन्हें मारने की कोशिश की गई। उनकी गाड़ी भी तोड़ी गई है।
गंभीर हालत में उन्हें एनआरएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रदेश भाजपा ने इसकी सूचना अमित शाह को दी है।
प्रदेश भाजपा का दावा है कि प. बंगाल में अबतक उसके 150 से अधिक कार्यकर्ता मौत के घाट उतारे जा चुके हैं। जैसे-जैसे विधानसभा का चुनाव करीब आ रहा है, वैसे वैसे नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसके लिए प्रदेश भाजपा सत्तारूढ़ पार्टी और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत को जिम्मेवार ठहराती है।