breaking news

समशेरगंज – कांग्रेस प्रार्थी के नेतृत्व में तृणमूल कर्मियों के घर पर हमले का आरोप

बंगाल

भवानीपुर, जंगीपुर के साथ आज समशेरगंज में भी चुनाव है। इस बीच में तृणमूल कार्यकर्ता के घर पर कांग्रेस प्रत्याशी के नेतृत्व में हमले का आरोप लगा है। टीएमसी प्रार्थी अमीरुल इस्लाम ने आरोप लगाया है कि कल रात समशेरगंज के घनश्यामपुर में कांग्रेस उम्मीदवार जैदुर रहमान के नेतृत्व में तृणमूल कार्यकर्ता के घर पर हमला किया गया और बम फेेेके गए।

Share from here