b d kalla

मुझे पूरा भरोसा है बीकानेर की जनता भरपूर समर्थन देगी, कांग्रेस फिर से जीतेगी – B D Kalla

राजस्थान

राजस्थान में जारी चुनाव के बीच बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी B D Kalla ने हर 5 साल में सरकार बदलने के सवाल के जवाब में कहा कि 1985 की तरह फिर से कांग्रेस जीतेगी और सरकार बनाएगी।

अपनी सीट के लिए उन्होंने कहा कि बीकानेर की जनता उन्हें अपना भरपूर समर्थन देगी उन्हें विश्वास है।

उन्होंने कहा कि जितने घरों में वे प्रचार के लिए गए हैं उसके आधे जगहों पर भी भाजपा प्रत्याशी नही पहुँच पाए हैं।

Share from here