Calcutta High Court

Babita Sarkar – हाईकोर्ट के आदेश पर बबीता सरकार की जगह अनामिका रॉय को मिलेगी नौकरी

कोलकाता

बबीता सरकार (Babita Sarkar) ने हाईकोर्ट के आदेश पर नौकरी खो दी है। अनामिका रॉय को बबीता की नौकरी मिलेगी। जस्टिस अभिजीत गांगुली ने ये निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि आवेदक अनामिका राय को 3 सप्ताह के भीतर बबीता की नौकरी दी जाए।

Babita Sarkar पर स्कूल सेवा आयोग को गलत जानकारी देने का आरोप

बबीता पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल सेवा आयोग को गलत जानकारी दी है इसलिए आयोग ने ज्यादा अंक दिए हैं। इसे देखते हुए न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को बबीता की नौकरी समाप्त करने का निर्देश दिया। साथ ही जज ने बबिता को अंकिता अधिकारी से मिले करीब 16 लाख रुपए हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पास जमा कराने का आदेश दिया।

Share from here