breaking news

Babughat Firing – शहर में फिर चली गोली, इस बार मामला बाबूघाट का

कोलकाता

Babughat Firing – न्यूटाउन म गोली चलने की घटना के फिर शहर में गोली चली है। इस बार गोली चलने की घटना बाबूघाट में घटी है।

Babughat Firing

बताया जा रहा है कि बालू खरीद उसके दाम को लेकर हुए झगड़े के कारण गोली चलाई गई। बताया जा रहा है कि कई राउंड फायरिंग की गई।

घायल को एसएसकेएम के ट्रॉमा केयर में भर्ती कराया गया है। मैदान थाने और नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस जांच कर रही है।

स्थानीयों की माने तो बालू की गाड़ी बाबू घाट के करीब पहुँची तो पीछे से कुछ लोग आए और कई राउंड फायरिंग कर दी।

Share from here