sunlight news

बैशाखी बनर्जी ने प्राचार्य पद से दिया इस्तीफा

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी की महिला मित्र बैसाखी बनर्जी ने बुधवार को मिल्ली अल-अमीन कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। शोभन चटर्जी को साथ लेकर बैसाखी बनर्जी ने इस बारे में संवादाता सम्मेलन कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शोभन चटर्जी पर तृणमूल कांग्रेस में लौटने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। वह लौट नही रहे हैं इसीलिए राजनीतिक साजिश के तहत उनकी महिला साथी के तौर पर उन्हें (वैशाखी को) भी परेशान किया जा रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हो गई बैसाखी बनर्जी

उन्होंने कहा कि विगत दो दिनों से शिक्षा मंत्री के करीबी व्यक्ति ने सोशल साइट पर उनके खिलाफ एक अभियान चला रखा है जिस पर अश्लील टिप्पणी और आधारहीन दुष्प्रचार किया जा रहा है। यहां तक कि उन पर सांप्रदायिक तकमा भी लगाया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बैसाखी बनर्जी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह उन्हें शिक्षा विभाग की ओर से फोन किया गया। तमाम तरह की बातें की गई। वह अब कॉलेज की कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर नहीं रहना चाहतीं इसलिए इस्तीफा देंगी।

गुरुवार को सौंप देंगी  इस्तीफा

उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लेते हुए कहा कि आखिर यह सब कुछ किसके इशारे पर हो रहा है? क्या सिर्फ इसलिए क्योंकि वह शोभन चटर्जी की मित्र हैं और शोभन तृणमूल में नहीं लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार को वह कॉलेज जाकर अपना इस्तीफा सौंप देंगी। उल्लेखनीय है कि बैसाखी बनर्जी से दोस्ती की वजह से शोभन चटर्जी पर लग रहे प्रशासनिक लापरवाही के कारण पिछले साल नवंबर महीने में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोभन चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया था। इसके बाद उन्हें कोलकाता नगर निगम के मेयर पद से भी इस्तीफा देने को कह दिया था। सीएम के निर्देश का पालन करने के बाद शोभन चटर्जी ने लगातार तृणमूल कांग्रेस से दूरी बनाकर रखी है।

लोकसभा चुनाव में शोभन के क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त हासिल की थी। उसके बाद से लगातार तृणमूल कांग्रेस की ओर से शोभन को पार्टी में वापस लाने की कोशिश की जा रही है।

Share from here