कोलकाता। बड़ा बाजार में बजाज ब्रांड के नकली तेल कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है। कोलकाता पुलिस के इन्फोर्समेंट ब्रांच (ईबी) ने बुधवार रात करीब तीन बजे माधव सेन लेन स्थित इमारत में छापेमारी की। यहां से बड़ी संख्या में बजाज के स्टीकर लगे जार बरामद किये गये। ईबी की ओर से गुरुवार अपराह्न बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गयी है।
बताया गया है कि यहां से बजाज के स्टीकर लगे 385 खाली जार बरामद किये गये हैं। एक लीटर तेल से भरे 752 जार बरामद किए गए हैं। 1327 पीस बजाज के स्टीकर, 1736 पीस बजाज के ढक्कन, 200 लीटर बैरल, 330 फिनाइल और कई अन्य सामान बरामद हुए हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कारखाने को चलाने वालों की तलाश में पुलिस जुट गई है।