बाघंबरी गद्दी मठ के महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद अनसुलझे रहस्यों के बीच मंगलवार को उनके शिष्य बलबीर गिरी को उनका उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया जाएगा।
मुख्य कार्यक्रम 11 बजे से शुरू होगा। वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की आज षोडशी की जाएगी। षोडशी कर्मकांड एवं अनुष्ठान में सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि सहित लगभग 10 हजार साधु-संत शामिल होंगे।
दसनाम नागा सन्यासियों की परंपरा में किसी भी नागा सन्यासी साधु या महंत का शरीर छूट जाने के बाद षोडशी परंपरा की प्रक्रिया अपनाई जाती है।
