बालीगंज में हुए भीषण हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में देखा जा रहा है कि जगुआर ने ब्लैक बीएमडब्ल्यू को टक्कर मारी और फिर एक महिला की कुचल दिया।
घटना कल दोपहर करीब 3:49 बजे की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बालीगंज सनी पार्क निवासी 19 वर्षीय सुयश परसुरामपुरिया रविवार को लग्जरी कार से निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त कार की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा के करीब थी। चालक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।