Bangaon Station – सियालदह-बनगांव मार्ग की रेलवे लाइन पर दरार देखने को मिली है। जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
Bangaon Station
रेलवे अधिकारी तेजी से काम कर रहे है और स्थिति को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। दरार शनिवार सुबह 9:50 बजे लोकल ट्रेन छूटते समय देखी गई।
ट्रेन चालक ने दरार देखी और अधिकारियों को सूचित किया। खबर पाकर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। लाइन की जांच कर जल्द से जल्द लाइन को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि दरार कैसे आई। कुछ महीने पहले सियालदह साउथ ब्रांच में भी ऐसी ही दरार देखी गयी थी।