राष्ट्रपति भवन में PM मोदी ने किया बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत, बोलीं- हमारे समर्थन के लिए भारत का शुक्रिया

देश

भारत की यात्रा पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज राष्ट्रपति भवन पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर उनकी अगवानी की। दोनों नेताओं की आज अहम बैठक भी होने वाली है और माना जा रहा है कि नदी जल बंटवारे समेत प्रमुख क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।

 

शेख हसीना ने कहा कि दोस्ती के जरिए किसी भी समस्या का समाधान हो सकता है। उन्होंने कहा, “भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है। मैं भारत-बांग्लादेश के बीच एक सकारात्मक वार्ता की अपेक्षा रखती हूं। हमारा देश जब आजाद हुआ तब भारत और भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया, उस दौरान किए गए भारत के योगदान का मैं शुक्रिया करती हूं।”

 

उन्होंने आगे कहा, “हमारी प्राथमिकता लोगों के मुद्दों, गरीबी उन्मूलन और अर्थव्यवस्था को विकसित करना है। इन मुद्दों के साथ, मुझे लगता है कि हम दोनों देश एक साथ काम करते हैं ताकि न केवल भारत और बांग्लादेश में बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को बेहतर जीवन मिल सके।”

Share from here