Bangladesh – बांग्लादेश के युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद प्रदर्शनकारी हुए उग्र, फिर भड़की हिंसा

विदेश

Bangladesh – बांग्लादेश में एक छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बवाल मच गया है। घटना के बाद हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।

Bangladesh

चटगांव स्थित भारतीय राजनयिक मिशन को भी निशाना बनाया गया है। भारत विरोधी नारे भी लगाए जा रहे हैं।

इसके अलावा डेली स्टार और प्रथम आलो जैसे अखबारों के दफ्तर पर भी हमला किया गया है। डेली स्टार पर हमले के दौरान तो करीब 25 पत्रकार फंस गए थे, जिन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया।

शरीफ उस्मान हादी के समर्थक और उनके संगठन इंकबाल मंच का आरोप है कि उनका हत्यारा फैसल करीम मसूद भारत में छिपा है।

इसके अलावा बांग्लादेश में सिब्योन दिउ और संजय चिशिम नाम के दो लोगों को अरेस्ट किया गया है। इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने फैसल करीम मसूद की मदद की थी। 

Share from here