Bankra – बांकरा के एक नर्सिंग होम में चिकित्सकीय लापरवाही से मरीज की मौत का आरोप अस्पताल पर लगा है।
Bankra
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची बांकरा चौकी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया।
घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की हुई। बताया गया कि बांकरा के मुंशीडांगा के शेख पाड़ा की रहने वाली टीना बेगम (32) को असहनीय पेट दर्द के बाद उसके परिजनों ने नर्सिंग होम में भर्ती कराया था।
उसका ससुराल हुगली के डानकुनी में है। टीना के परिजनों के मुताबिक जब उसे वहां लाया गया तो डॉक्टर ने दर्द रोकने के लिए उसे एक इंजेक्शन दिया।
इसके बाद मरीज की हालत तेजी से बिगड़ने लगी। करीब 11:45 बजे महिला की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही इलाके के लोग नर्सिंग होम में जमा हो गए।
उन्होंने कथित तौर पर तोड़फोड़ की। टेबल, कुर्सी, फर्नीचर, सीसीटीवी और मेडिकल उपकरण समेत कई चीजों को नुकसान पहुँचाया।
आरोप है कि नर्सिंग होम में पहले भी कई लोगों की मौत चिकित्सकीय लापरवाही के कारण हो चुकी है। आरोप है कि तोड़फोड़ के दौरान डॉक्टर और अन्य कर्मचारी भाग गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
