Bankura Accident – बांकुड़ा में यात्रियों से भरी बस और पिकअप वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई।
Bankura Accident
जिसमे 20 लोग घायल हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर बांकुड़ा से बिष्णुपुर जा रही बस की सामने से आ रहे पिकअप वैन के टायर फटने से असंतुलित होने से भिड़ंत हो गई।
हादसा पिकअप वैन का पिछला दाहिना पहिया फटने से हुआ। घटना पर स्थानीय लोग और पुलिस पहुंची।
पिकअप वैन के ड्राइवर को बाहर निकाला गया। घायलों को ओंडा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
