बैरकपुर।17वीं लोकसभा के लिये पांचवे चरण का मतदान सोमवार को होना है। बैरकपुर लोकसभा केन्द्र पर भी सोमवार को चुनाव होना है। लेकिन उससे पहले शनिवार रात आठ नम्बर वार्ड के तृणमूल पार्षद शुभ्रकांति बनर्जी की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी।
घायल तृणमूल पार्षद को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से ये आरोप लगाया जा रहा है कि भाजपा के गुंडों ने इस घटना को अंजाम दिया है। तो वहीं भाजपा का कहना है कि यह मारपीट तृणमूल कांग्रेस के आपसी कलह का नतीजा है।
बताया जा रहा है कि शनिवार रात तृणमूल पार्षद अपने घर में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर रहे थे। आरोप है कि उसी समय कुछ बाहरी युवक उनके घर में घुस गये और उनपर हमला कर दिया।
तृणमूल पार्षद की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। लेकिन घटनास्थल पर तीन हमलावरों को पकड़ लिया गया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
