breaking news

Baranagar – बारानगर में वृद्ध ने लगाई छत से छलांग, बेटे के अत्याचार से था परेशान

कोलकाता

Baranagar – बारानगर में एक वृद्ध ने मकान की छत से छलांग लगा दी है। पड़ोसियों ने बताया कि वृद्ध पर उनके बेटे द्वारा अत्याचार किया जाता था।

Baranagar

स्थानीयों ने बताया कि बेटा वृद्ध पर लगातार अत्याचार करता था। यहां तक कि वृद्ध को उनका बेटा मारता भी था।

जिससे तंग आकर वृद्ध ने अपने घर की छत से छलांग लगा दी। बारानगर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीयों के आरोपों के आधार पर पुलिस ने बेटे को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि स्थानीयों के आरोप में कितनी सच्चाई है।

Share from here