breaking news

Bardhaman – रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आई 2 महिलाओं की मौत

बंगाल

Bardhaman – पूर्व बर्दवान जिले के मेमोरी स्टेशन पर रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत हो गई। 

Bardhaman

बीती शाम करीब 6 बजे थ्रू ट्रेन मेमोरी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से बर्दवान की ओर गुजर रही थी, उसी समय रेलवे लाइन पार करते समय हादसा हुआ।

बताया गया कि छह लोगों का एक समूह बांकुरा से मशाग्राम रिश्तेदारों से मिलने जा रहा था और वहां से उन्हें मेमोरी से खन्ना के लिए ट्रेन पकड़नी थी। 

4 लोग लाइन पार कर गए लेकिन 2 नहीं कर सके और उनकी मौत हो गई। मृत महिलाओं का नाम झरना भुइयां और पाखी भुइयां है।

Share from here