Election Result

Barrackpore – अर्जुन सिंह को गो बैक के नारे, रणक्षेत्र बना टीटागढ़

बंगाल

Barrackpore में भाजपा प्रार्थी अर्जुन सिंह को विरोध का सामना करना पड़ा है जिसके बाद पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया है।

Barrackpore

भाजपा प्रत्याशी ने दावा किया कि छप्पा वोट की खबर पाकर वे टीटागढ़ में पानी टंकी नंबर 4 के पास पहुंचे। वहां अर्जुन सिंह को विरोध का सामना करना पड़ा।

इलाके में पहुंचते ही तृणमूल कार्यकर्ताओं ने अर्जुन को घेर लिया और गो बैक के नारे लगाने लगे। जब अर्जुन ने बूथ के पास जाने की कोशिश की तो वहां शोर-शराबा और हाथापाई होने लगी।

पूरा इलाका दोनों पार्टियों के समर्थकों, पुलिस और केंद्रीय वाहिनी के जवानों से भर गया। स्थति को काबू करने के लिए लाठी चार्ज भी की गई।

Share from here